
फोटो: OrissaPOST
दिल्ली में मिला IED, निष्क्रिय कर बड़ी साजिश हुई नाकाम
गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली स्थित गाजीपुर मंडी में एक लावारिस बैग में IED मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस को पीसीआर पर लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद स्पेशल सेल और पुलिस ने इसमें आईईडी पाया। फिर बॉम स्क्वॉयड और एनएसजी की मदद से इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया। बम स्क्वॉयड की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर उसमें बम को निष्क्रिय किया।