
फोटोः Dainik Jagran
दिल्ली में नहीं है बिजली समस्या, ऊर्जा मंत्री ने किया दावा
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले की कमी पर कहा है कि दिल्ली में बिजली की कोई समस्या नहीं है एवं कोयले का भरपूर स्टॉक भी है। बिजली समस्या का प्रचार बेवजह किया गया है। उन्होंने कहा कि पावर की डिमांड बढ़ने के कारण कोयले का प्रोडक्शन भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आवश्यकता के अनुसार पावर की आपोरती करवाई जा रही है, और आगे भी इसे सुनिश्चित रखा जाएगा।