
फोटो: The Times of India
दिल्ली पुलिस ने सलमान खान की सुपारी लेने वाले नाबालिग को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को मारने का टास्क देने वाले नाबालिग को फैजाबाद से पकड़ा है। इस नाबालिग ने पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पर भी मई नौ को अटैक किया था। इस हमले का मास्टरमाइंड भी नाबालिग ही था। जानकारी के मुताबिक नाबालिग कई आरोपों और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। अब इसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा और बालिग की तरह कार्यवाही की मांग की जाएगी।