
फोटो: India.com
दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों की साइट पर करेगी जांच
दिल्ली के श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने अगस्त एक को जानकारी दी कि दिल्ली में अब निर्माण स्थल पर ही मजदूरों का रूटीन हेल्थ चेकअप किया जाएगा। ये फैसला दिल्ली कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड की बैठक में हुआ है। चेकअप के लिए डॉक्टर ऑन व्हील योजना की मदद ली जाएगी। श्रमिकों के बच्चों को डे केटर सुविधाएं भी दी जाएगी। इस सुविधा से निर्माण साइट पर बच्चों को डे केयर उपलब्ध होगा।