
फोटो: DNA India
दिवाली पर प्रदूषण को फैलने से रोकेंगे सेफ वॉटर रिलीजर और ग्रीन पटाखे
दिवाली के अवसर पर लोग पटाखे जलाना बेहद पसंद करते हैं, परंतु पटाखों के जलने से वायु प्रदुषण और भी ज़्यादा फैलता है। इस वर्ष बाजार में सेफ वॉटर रिलीजर और ग्रीन पटाखे आ चुके हैं, जिनसे वायु प्रदूषण नहीं होगा। सेफ वॉटर रिलीजर की ख़ास बात यह है कि, इन्हे जलाने पर खतरनाक गैस का उत्सर्जन नहीं होता, बल्कि केवल पानी की भाप निकलेगी। ग्रीन पटाखे को जलाने पर आवाज़ भी कम होती है, और खतरनाक गैसों में 40 से 50 प्रतिशत कमी हो जाती है।