
फोटो: Business standard
दिवालिया नहीं 18 विदेशी कंपनियों के मालिक हैं अनिल अंबानी
पैंडोरा पेपर्स लीक से अनिल अंबानी की संपत्ति का खुलासा हुआ है। अनिल अंबानी ने साल 2020 में चीनी सरकारों के नियंत्रण वाले तीन बैंकों के साथ विवाद के बाद लंदन की एक अदालत में खुद को दिवालिया बताया था। पैंडोरा पेपर्स द्वारा अनिल के पास 18 ऑफशेयर कंपनियों में 9648.3 करोड़ रुपयों के निवेश की बात सामने आई है। पैंडोरा पेपर्स दुनिया भर से 1.20 करोड़ दस्तावेजों को खंगालने के बाद पैसों की हेराफेरी को लेकर बड़े खुलासे करता है।