
फोटो: The Hindu
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में आई नीचे
भारत ने केपटाउन में जारी तीसरा टेस्ट मैच गवांने के साथ सीरीज से भी हाथ धो दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। केपटाउन टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया रैंकिंग टेबल में पांचवे पायदान पर आ गई है। जबकि इस मैच से पूर्व टीम चौथे पायदान पर थी। वहीं मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर पहुंच गई है। आईसीसी ने ट्वीट कर नई रैंकिंग की जानकारी दी है।