
फोटो: Latestly
दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते 'दक्ष' की कूनो नेशनल पार्क में मौत: मध्य प्रदेश
दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीता 'दक्ष' की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने बताया, दक्ष एक मादा चीता थी और घायल पाई गई थी। मेडिकल टीम के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद दक्ष को बचाया नहीं जा सका। मई 9 को करीब दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पार्क के अंदर चीतों के साथ लड़ाई में दक्ष की मौत हो गई।