
फोटो: CBS 17
दोबारा धड़कने लगा तीन साल पहले बंद पड़ चुका दिल
कुछ मामले इतने हैरान करने वाले होते हैं कि उनपर विश्वास करना मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ इरान के नागरिक हनी जवाद मोहम्मद के साथ। नोएडा के फोर्टिस हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. अजय कौल ने बताया कि 2018 में उसका हार्ट फेल होने पर डॉक्टरों ने उसे ऑर्टिफिशियल दिल लगाया था। मगर तीन साल बाद अचानक उसका दिल धड़कने लगा जिसके बाद आर्टिफिशियल दिल को निकाल लिया गया है।