
फोटो: Vox
डॉक्टरों ने मरीज की किडनी से निकाले 206 स्टोन : हैदराबाद
हैदराबाद के अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज की किडनी से 206 स्टोन निकालने में सफलता हासिल की है। मरीज को छह महीनों तक तेज दर्द होता रहा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर किडनी से पत्थर निकाले। सर्जरी से पहले मरीज की जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में पथरी का पता किया गया। सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ है। डॉक्टरों का मानना है कि पानी की कमी से पथरी होती है।