
फ़ोटो: Indian express
दफ्तर में आतंकी ओसामा की तस्वीर लगाकर उसे श्रद्धेय बताने वाला अफसर निलंबित: यूपी
यूपी के फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार गौतम को कार्यालय आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजय सिंह ने जानकारी दी है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और कार्यालय से आतंकी की तस्वीर भी हटा दी गई है। बता दें कि आरोपी ने तस्वीर के नीचे "श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता" भी लिख रखा था।