
फोटो: Wikipedia
द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन तमिलनाडु मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन मई 07 को तमिलनाडु मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगम जो जल संसाधन मंत्री पद की शपथ लेंगे, के अलावा 12 नए सदस्य पहली बार मंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करने के बाद स्टालिन गृह और अन्य विभाग भी संभालेंगे। बता दें, मंत्रिमंडल में चेन्नई के पूर्व मेयर मा सुब्रमणियन, कद्दावर नेता पीके सेकारबाबू और पूर्व बैंकर पलानिवेल त्यागराजन समेत 33 सदस्य शामिल होंगे।