
फोटो: Smith Sonian Magazine
दृष्टिहीनों के देखने के लिए वैज्ञानिकों ने तैयार किया बायोनिक विजन सिस्टम
फ्रांस की बायोइलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘पिक्सियम विजन’ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से 'प्राइमा विजन' नाम का एक बायोनिक विजन सिस्टम विकसित किया है। इसकी मदद से दृष्टिहीन लोगों को देखने में मदद मिलेगी। इसे सर्वाधिक उन्नत और आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे इनोवेटिक खोज के रूप में मेडटेक फोरम-2021 में पुरस्कृत भी किया गया है। कंपनी के सीईओ लॉयड डायमंड ने कहा, "ये हमारा अंतिम क्लीनिकल ट्रायल था और अब हम जल्द बाजार में आने वाले हैं।"