
फ़ोटो: Indiatoday
दशहरा रैली में बोले शिंदे - "मुझे कटप्पा कहा, वो भी स्वाभिमानी था"
मुंबई में आयोजित दशहरा रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोलते हुए उनके बयान का पलटवार भी किया है। गौरतलब है कि उद्धव ने शिंदे को बाहुबली फिल्म के किरदार "कटप्पा" कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद अब शिंदे ने ट्वीट किया कि उद्धव ने मुझे कटप्पा कहा लेकिन कटप्पा भी स्वाभिमानी था, उद्धव जैसा दोगला नहीं था, वो तो ईमानदार था। वहीं, उन्होंने पीएफआई बैन पर उद्धव की चुप्पी को लेकर भी निशाना साधा है।