Slim People

फोटो: India TV Hindi

दुबले होने के पीछे की वजह आई सामने, रिसर्च में हुआ खुलासा

हाल ही में एबरडीन विश्वविद्यालय द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि दुबले और पतले लोग आम लोगों की तुलना में कम खाना खाते है, जिस कारण से उनका वजन कम होता है। 150 लोगों पर की गई रिसर्च में ये निष्कर्ष निकला है। रिसर्च में पचा चला कि दुबले लोग 23% कम फिजिकल एक्टिव रहते है। सामान्य लोगों की अपेक्षा उनकी डाइट भी 12% कम रही है।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by रितिका

You May Like

G Kishan Reddy

सीने में जकड़न की शिकायत के बाद दिल्ली-एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को सीने में जकड़न की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें रात करीब 10:50 मिनट पर अस्पताल लाया गया।… और पढ़ें

TAGS: G Kishan Reddy, union minister for culture and tourism, Admitted, Delhi AIIMS

Calcium Dificiency

कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए करें इन आहारों का सेवन

कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए रोज़ाना अपने खाने में दूध, दही और पनीर को शामिल करें। सोयाबीन में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो कैल्शियम की कमी को दूर करने में सहायक होते हैं। सोयाबीन का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।… और पढ़ें

TAGS: calcium deficiency, Diet, Milk

Mint

सेहत को नुक्सान पहुंचा सकता है पुदीना

जिन लोगों को गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स की समस्या है उन्हें पुदीनेका सेवन नहीं लरना चाहिए। इससे पेट को नुक्सान हो सकता है। गर्भवती महिलाओं के लिए भी पुदीना हानिकारक होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान पुदीने की चाय पीने से गर्भपात का खतरा कई गुना ज्यादा… और पढ़ें

TAGS: mint leaves, side effects, Kidney

Neem Leaves

खून साफ़ करने के लिए करें इन इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल

नीम की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी- इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण पाए मौजूद होते हैं। खून में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है। तुलसी के पत्तों में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैअन जो खून को साफ… और पढ़ें

TAGS: home remedies, blood clean, neem leaves, basil leaves

Wallnut

दिल के लिए फायदेमंद होता है अखरोट

रोज़ाना अखरोट का सेवन करने से हाई ब्लडप्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल का लेवल होता है। 28 ग्राम अखरोट में लगभग 2.5 ग्राम ओमेगा-4 फैट मौजूद होता है। इसका सेवन करने से फैटी एसिड हृदय रोगों की समस्या कम होती है। अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो… और पढ़ें

TAGS: heart patient, wallnut, Health Tips

Summer-Season

गर्मी से बचने के लिए स्वास्थ मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री

स्वास्थ मंत्रालय ने गर्मी में तेज गर्म हवाओं और लू से बचने के लिए एक एडवाइज़री जारी की है। एडवाइज़री में कहा गया है कि, दिन में घर से बाहर जाने से बचे, नंगे पांव घर से बाहर ना निकले, बच्चों या… और पढ़ें

TAGS: summer advisory, Health Ministry, issued