
फोटो: BioSpectrum Asia
दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को मिली डबल्यूएचओ की मंजूरी
डबल्यूएचओ ने अक्टूबर छह को दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन RTS,S/AS01 को मंजूरी दे दी है। यह मलेरिया की पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसकी व्यापक स्तर पर इस्तेमाल की सिफारिश डबल्यूएचओ ने खुद की हो। घाना, केन्या और मलावी में शुरू हुए एक पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद डबल्यूएचओ द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इससे दुनिया भर में मलेरिया से हर साल होने वाली चार लाख से ज्यादा मौतों को रोकने में भी मदद मिलेगी।