
फोटो: The Indian Express
दुनिया की पहली "Nasal Vaccine" हुई तैयार, रूस ने किया निर्माण
विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रूस की स्पूतनिक वैक्सीन नेजल वैक्सीन का सफल ट्रायल पूरा हो गया है। ये दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है। नेजल वैक्सीन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग आसान होने की संभावना कहीं अधिक है। बता दें कि नाक के जरिए दी जाने वाले ये दवाई इंट्रानेजल वैक्सीन कहलाती है। नेजल वैक्सीन को एक स्प्रे की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।