
फ़ोटो: Zeenews.in
दूध डेयरी चलाने वाले जनार्दन भोईर ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर
मुम्बई के भिवंडी में दूध डेयरी चलाने वाले किसान जनार्दन भोईर ने घूमने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। दरअसल जनार्दन किसानी व दूध डेयरी के साथ-साथ रीयल एस्टेट का भी व्यापार करते हैं और इस कारणवश उन्हें देश में कई जगह दौरा करना पड़ता है। अब अपने सभी दौरों को पूरा करने के लिए जनार्दन ने हेलीकॉप्टर खरीद लिया है। हेलीकॉप्टर के लिए जनार्दन ढाई एकड़ जगह में हेलीपैड एवं पायलट-इंजिनियर के रहने की व्यवस्था भी कर रहें हैं।