
फोटो: The Times of India
डूटा ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट से नोटिस वापल लेने की मांग
दिल्ली सरकार कॉलेज ऑफ आर्ट को अंबेडकर विवि का हिस्सा बनाना चाहती है, जिसका विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) उतर आया है। इस पर डूटा के अध्यक्ष प्रो. एके भागी ने कहा कि दिल्ली सरकार के कदम से कॉलेज ऑफ आर्ट्स खत्म कर दिया जाएगा। भारत की संसद में पारित डीयू के अधिनियम के मुताबिक कला महाविद्यालय को किसी अन्य विवि से संबद्ध नहीं किया जा सकता है।