
फ़ोटो: Indiatv.in
"दया बेन" को हुआ गले का कैंसर, जेठालाल ने बताई सच्चाई
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लंबे समय से गायब चल रही दिशा वकानी "दया बेन" को गले का कैंसर होने की खबर सामने आई है। हालांकि सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है की मुझे लगातार लोगों के कॉल्स आ रहे हैं, यह एक उटपटांग खबर है और मुझे नहीं लगता कि इसे बढ़ावा देने की जरूरत है।