
फ़ोटो: the hans india
धोनी ने की फिल्मी दुनिया में एंट्री, खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस
दिग्गज खिलाड़ी मेहंद्र सिंह धोनी अब फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। जानकारी है कि, धोनी ने अब खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है, जिसका नाम "धोनी एंटरटेनमेंट" रखा गया ह। इसमें सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि तमिल,तेलुगू और मलयालम में भी फिल्में बनेंगी। गौरतलब है कि इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अब तक रोअर ऑफ़ द लायन,ब्लेज़ टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसे प्रोजेक्ट्स हुए हैं और इसके हेड विकास हसीजा है।