
फ़ोटो: Jagran.com
धर्म परिवर्तन करने वाले दलित को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
राज्यसभा में बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिंहा राव के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरक्षण पर अहम जानकारी दी। प्रसाद ने कहा कि जो दलित धर्म परिवर्तन कर ईसाई या इस्लाम धर्म अपनाता है उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू, सिख या बौद्ध धर्म को मानने वाले दलित आरक्षण का लाभ ले सकते हैं व आरक्षित सीटों से चुनाव भी लड़ सकते हैं। वहीं, कोई व्यक्ति जो हिंदू, सिख या बौद्ध धर्म से अलग धर्म मानता है, अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं समझा जाएगा।