
फोटो: 24HTECH.ASIA
धरती के साथ अब चांद पर भी दौड़ेगी टोयोटा की कार
मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा अंतरिक्ष में चलने वाली कार बना रही है। इसका नाम लूनर क्रूज़र रखा गया है। इस कार को 2040 तक चांद पर फिर मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा। यह कोई सामान्य कार नही होगी। इसमें एक रोबोटिक हाथ लगा होगा। जो अंतरिक्ष मे देखभाल का काम करेगा। इसके डिजाइन और निर्माण के लिए टोयोटा ने स्वदेशी जापानीज एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के साथ करार किया है। जापान काफी समय से चांद में दिलचस्पी दिखा रहा है।