
फोटो: Gyan Academy
धरती की लगभग 16.6 फीसदी जमीन अब संरक्षित: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार धरती की करीब 16.6% जमीन अब संरक्षित क्षेत्र के रूप में है। पिछले दशक से इन संरक्षित क्षेत्रों में लगभग 42% की वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 2.25 करोड़ वर्ग किलोमीटर है और यदि इसमें 20 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को जोड़ दिया जाए तो आइची जैव विविधता लक्ष्य-11 को हासिल किया जा सकता है। समुद्रों का संरक्षित क्षेत्र 2010 के क्षेत्र का लगभग तीन गुना हो गया है।