
फोटो: Cleveland Clinic Health Essentials
धूम्रपान करने वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर, युवा स्मोकर्स की संख्या हुई 2 करोड़
लैंसेट जर्नल की 'ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज' रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के सबसे ज्यादा धूम्रपान करने वाले देशों में चाइना पहले व भारत दूसरे नंबर पर है। दुनियाभर में धूम्रपान करने वालों की संख्या 110 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं भारत में 15 से 24 साल वाले युवा स्मोकर्स की संख्या 2 करोड़ हो गई है। हर 5 में से एक की धूम्रपान करने से मौत हो रही है। टोबेको-स्मोकिंग के कारण 2019 में दुनियाभर में 77 लाख मौते हुई हैं।