
फोटो : The Economic Times
ED ने दर्ज किया केस; तब्लीगी जमात केस में 20 ठिकानों पर पड़े छापे
तब्लीगी जमात केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 19 अगस्त को 20 जगहों पर छापे मार दिए, दिल्ली में सात जगहों पर और मुंबई में पांच जगहों पर और अंकेश्वर और कोच्ची में भी छापे मारे हैं। देशभर के 20 ठिकानों से जुड़े दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस सीज़ किए गए हैं। तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद उसके मुखिया मौलाना साद पर पुलिस ने शिकंजा कसा था।