
फ़ोटो: Zee News
ED ने फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन
ED ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला को समन जारी किया है। न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के अनुसार, ईडी ने उन्हें 31 मई को निदेशालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में हाज़िर होने के लिए कहा है। बता दें कि 2020 में ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार्रवाई तब हुई जब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के आर्थिक मामलों में गड़बड़ी पाई गई।