
फोटो: ANI
एक माह में तीसरी बार बढे गैस के दाम, 25 रूपये और महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर
हर महीने एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर पर 25 रुपयों की बढ़ोतरी की है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए 891 के रूपये चुकाने होंगे। आपको बता दें कि फरवरी 1 को गैस सिलेंडर का दाम 791 रूपये था जिसमे एक माह के अंदर करीब 100 रुपये का इजाफ़ा हुआ है। घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह सिलेंडर लेने के लिए होम डिलिवरी सहित कुल 891 रुपये चुकाने पड़ेंगे।