
फोटो: DAINIK BHASKAR
एक वीडियो द्वारा किंग खान ने अपने सभी फैंस को दी नववर्ष की शुभकामना
बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने प्रसंशको के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और अपने सभी फैंस को न्यू ईयर विश किया है। वीडियो में शाहरुख़ ने कहा कि “मैं अपने फैन्स से कहना चाहता हूं कि मुझे लम्बे-लम्बे न्यू ईयर मेसेज ना भेजें। बस हैप्पी न्यू ईयर लिख दें मैं उसमें खुश हूं। जाते हुए शाहरुख ने कहा कि मैंने इस वीडियो को खुद बनाया है क्योंकि मेरी टीम यहां नहीं है. आप सभी को प्यार और मैं आपसे 2021 में बड़े पर्दे पर मिलूंगा।