
फ़ोटो: Zee News
एक्सपोर्ट बैन के बाद भारत ने मिस्र को भेजा 61,500 टन गेहूं
देश से मई 13 से गेहूं निर्यात करने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है, लेकिन बैन के बाद भारत ने मिस्र को 61,500 टन गेंहू भेजा है। दरअसल बैन से पहले ही गेहूं निर्यात को लेकर डील हो चुकी थी और गुजरात के कांडला पोर्ट से मई 17 के दिन ही गेहूं की खेप निकल चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस खेप को मिस्र ले जाने वाली कंपनी को निर्यात बैन के बाद कस्टम की मंजूरी मिली थी।