
फोटो: New Indian Express
एलएसी बॉर्डर को पार करके सीमा में घुसे चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने वापस लौटाया
भारत देश के एलएसी बॉर्डर को पार करके एक चीनी सैनिक जनवरी 8 को सीमा में घुस आया था, जिसे जनवरी 11 को चीन वापिस लौटा दिया गया है। चीन की ओर से इस बात पर यह दावा किया गया है कि, ''उनका यह सैनिक रास्ता भटक गया था।'' भारतीय थल सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के इस सैनिक को लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर पकड़ लिया था।