
फोटो: Outlook India
एलएसी पर फिर आमने-सामने आए भारत और चीन के सैनिक, हालात सामान्य
भारत और चीन के सैनिकों का पिछले हफ्ते अरुणाचाल प्रदेश की सीमा पर आमना-सामना हुआ था। चीन के सैनिक पेट्रोलिंग के दौरान भारत में घुसे थे, जिसके बाद भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा। इसे लेकर दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की वार्ता भी हुई जिसके बाद अब सीमा पर हालात सामान्य हैं। इससे पहले भी दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी थी।