
फ़ोटो: First Post
एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को रौंदा, रजत पाटीदार ने जड़ा शतक
आईपीएल के प्ले ऑफ में हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रनों से हरा दिया। अब लखनऊ का इस सीजन का सफर यही खत्म हो गया है। इसी के साथ बेंगलुरु की टीम क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है, जहां से उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराना होगा। बेंगलुरु ने लखनऊ को 208 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसमें बल्लेबाज रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 112 रनों की नाबाद पारी खेली।