
फोटो: Mint
एलन मस्क देंगे साल का सबसे अधिक टैक्स, 11 बिलियन डॉलर है रकम
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीटर पर बताया कि इस वर्ष 11 बिलियन डॉलर यानी 85,000 करोड़ रुपये का टैक्स देंगे। यूएस इंटरनल रेवेन्यू सर्विस में ये अबतक का रिकॉर्ड टैक्स भुगतान होगा। किसी भी अमेरिकन नागरिक ने इतने अधिक टैक्स का भुगतान नहीं किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो ये टैक्स वो कई शेयर बेचने के बाद दे रहे है। बता दें कि एलन मस्क टेस्ला या स्पेसएक्स से किसी तरह की सैलरी भी नहीं लेते है।