
फोटो: BBC
एलन मस्क की कंपनी बना रही चिप, इंसान की पुरानी यादें नए शरीर में होंगी शिफ्ट
एलोन मस्क की कंपनी न्यूरोटेक स्टार्टअप ने न्यूरालिंक का इंसानों पर ट्रायल करने में एक कदम और बढ़ाते हुए "क्लीनिकल ट्रायल डायरेक्टर" जॉब पोस्ट निकाली है। इस पोस्ट के लिए उन कैंडिडेट से आवेदन मंगाए है जो मिशन की समझ रखते है। सफल उम्मीदवार को डॉक्टरों और इंजीनियर्स के साथ काम करना होगा। बता दें कि न्यूरालिंक ब्रेन चिप रिसर्च को अगले स्टेज पर ले जाने में सक्षम है। इस टेक्नोलॉजी की मददे से ह्यूमन एआई सिम्बायोसिस बनाने की कोशिश है।