
फ़ोटो: Amarujala
एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, कई राज्यों में 800 के पार पहुंची कीमत
गैस सिलेंडर की कीमतों में फरवरी 25 को फिर बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनीयों ने एक दिन में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 25 रुपए तक कीमत बढ़ा दी जिससे 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 से बढ़कर 794 रूपए हो गई है। इस महीने में तीसरा मौका है जब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। बढ़ोतरी के बाद बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत अलग-अलग राज्यों में कुछ इस प्रकार हैं- दिल्ली -794, मुंबई- 794, कोलकाता- 822, लखनऊ- 832, जयपुर- 805, पटना- 884।