
फ़ोटो: CNN
Elon Musk ने दिए संकेत, Tesla में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती है छुट्टी
Tesla के 10% कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। एलन मस्क ने एक इंटरनल ईमेल में खुद इस बात के संकेत दिए हैं। Tesla के CEO एलन मस्क Elon Musk ने कहा है कि उन्हें इकोनॉमी की स्थिति लेकर काफी बुरा महसूस हो रहा है। मस्क ने Tesla के अधिकारियों को एक ईमेल लिखकर "दुनियाभर में हायरिंग रोकने" को कहा है। Elon Musk ने कहा था कि Tesla में हर व्यक्ति को हफ्तेभर में कम-से-कम 40 घंटे ऑफिस में स्पेंड करना होगा।