
फ़ोटो: ET Times
एमजी मोटर्स के बिक्री में हुई बढ़ोतरी, एक साल में 294 फीसदी की रही वृद्धि
एमजी मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा यूनिट्स गाड़ियों की मार्केट में बेचीं हैं। खास बात ये भी है कि सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी होने के बावजूद भी कंपनी की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है। एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2022 में MG ने देश में 2,008 यूनिट्स की बिक्री की थी वहीं अब मई 2022 में 4,008 यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी ने बिक्री मामलों में 294.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।