
फोटो: The Hindu
एनजीटी के नए दिशानिर्देश, छह महीने के अंदर पूरे देश में लगेंगे 175 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन
एन जी टी (National Green Tribunal), नई दिल्ली ने छह महीने के अंदर देशभर में 175 वायु गुणवक्ता निगरानी केंद्रो की स्थापना का निर्देश दिया है। अधिकरण ने केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (सीएनसीबी) को राज्य प्रदुषण बोर्ड के चेयरमैन, सदस्यों व सचिवों के साथ कई ऑनलाइन बैठक के माध्यम से निगरानीं करने का आदेश दिया है। इसमें 2024 तक 20 से 30 फीसदी वायु प्रदुषण कम करने का लक्ष्य है।