
फोटो: NBC News
एप ना चलाने देने पर इटली ने गूगल पर लगाया 904 करोड़ का जुर्माना
इटली के द्वारा गूगल पर 904 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन का पता बताने वाले एक सरकारी मोबाइल एप को अपने एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर चलने नहीं दिया जा रहा है। इटली की प्रतिस्पर्धा व बाजार अथॉरिटी ने एप जूसपास को एंड्राइड ऑटो पर तत्काल उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। एजीसीएम ने कहा कि एंड्राइड से मिले एकाधिकार का दुरुपयोग कर उसने प्रतियोगिता को खत्म करने का प्रयास किया है।