
फोटोः TechSpot
एपल बना रहा है एक 'अटैच बैटरी पैक', वायरलेस तरीके से करेगी हैंडसेट को चार्ज
विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनी 'एपल' आईफोन 12 यूज़र्स के लिए एक अत्याधुनिक एक्सेसरी 'अटैच बैटरी पैक' पर काम कर रही है। यह बैटरी पैक हैंडसेट के पीछे अटैच होगा और फ़ोन को वायरलेस तरीके से चार्ज करेगा हालाँकि, यह तकनीक एप्पल के पिछले ऐडऑन से अलग है जो की केवल अतरिक्त बैटरी लाइफ देता था। एपल इस पर करीब एक वर्ष से काम कर रहा है परन्तु, सॉफ्टवेयर और पैक ओवरहीटिंग जैसे मुद्दों के चलते इसपर काम धीरे हो गया है।