
फोटो: WEB DUNIA
एशियाई बाज़ार में नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का
एशियाई बाजार के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आसीआईसीआई के शेयर में गिरावट के कारण सेंसेक्स को अधिक नुकसान हुआ है, जिसके चलते सेंसेक्स 600 अंक नीचे चला गया। बीएसई में 1.24% की गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी 1.04% गिरने के साथ 14,478.65 पर रुक गया। सेंसेक्स में अधिक नुकसान टाइटन को हुआ, वहीं एमएंडएम, बजाज ऑटो, मारुति, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 983.58 अंक नीचे लुढ़का था।