
फोटोः Oneindia Hindi
एस्टेरॉयड से टकराने वाले स्पेसक्राफ्ट मिशन लॉन्चिंग की घोषणा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और स्पेसएक्स ने एस्टेरॉयड से टकराने वाली स्पेसक्राफ्ट मिशन लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट नाम के इस मिशन की लॉन्चिंग नवंबर 23 को होने वाली है। एस्टेरॉयड से यह स्पेसक्राफ्ट 24,140 किलोमीटर प्रतिघंटा के तेजी से टकराएगा। इस टकराव से एस्टेरॉयड की दिशा बदलाव को रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके साथ टकराव के समय एस्टेरॉयड के वातावरण, धूल, धातु, मिट्टी आदि पर वैज्ञानिक अध्ययन करेंगे।