
फोटोः News18
एस्टरॉयड्स की स्टडी के लिए अंंतरिक्ष से बाहर जाएगा लूसी स्पेसक्राफ्ट
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) एस्टेरॉयड्स के अध्ययन के लिए 'लूसी एस्टेरॉयड स्पेसक्राफ्ट' मिशन लॉन्च कर रही है। लूसी एस्टेरॉयड के लॉन्च विंडो का आरंभ अक्टूबर 16 से होगा। यह एस्टेरॉयड अंतरिक्ष में प्राचीन एस्टेरॉयड्स की स्टडी करने के साथ सौर मंडल की उत्पत्ति के रहस्यों का पता लगाएगी। लूसी एस्टेरॉयड 12 वर्षों में सौर मंडल से बाहर जाएगा। इस मिशन के लिए 7387 करोड़ रुपए की लागत आई है।