
फ़ोटो: Zeebiz
Ev स्कूटर निर्माता कंपनी ईथर ने देश भर में चार्जिंग स्टेशन के लिए Magenta ChargeGrid के साथ मिलाया हाथ
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy ने देश भर में ईवी चार्जिंग ग्रिड लगाने के लिए Magenta ChargeGrid (मैजेंटा चार्जग्रिड) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत, एथर के चार्जिंग ग्रिड को सभी जगहों पर लगाय जाएगा और चार्जग्रिड प्लेटफॉर्म के तहत मैजेंटा इन्हें ऑपरेट करेगी। इन चार्जिंग स्टेशनों में इंटीग्रेटेड चार्जिंग की सुविधा होगी, जहां एक ही जगह पर दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा।