
फोटो: One India
Father's Day 2022: गूगल ने फादर्स डे के मौके पर बनाया एक खास डूडल
फादर्स डे के मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने आज खास डूडल के जरिए 'हैप्पी फादर्स डे' विश किया है। भारत में, फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 19 जून को मनाया जा रहा है। फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में सोनोरा स्मार्ट डोड ने की थी। फादर्स डे पर गूगल द्वारा बनाये गए डूडल में दो छोटे और बड़े हाथ दिखाई नज़र आ रहे हैं।