
फोटो: Asal Baat
FDI में बढ़ोत्तरी होने से बढ़ेंगे उत्पादन व रोजगार के साधन: डीपीआइआइटी सचिव
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरूप्रसाद महापात्र ने कहा कि, ‘‘हमारी एफडीआई व्यवस्था दुनिया में सबसे उदार है। देश में रक्षा उत्पादन की कई परियोजनाएं आएंगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बजट में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इंश्योरेंस के अलावा बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की सेहत के लिए भी अच्छा साबित होगा।