
फ़ोटो: Kalinga Tv
Fire-Boltt Tornado भारत में लांच, IP67 रेटिंग के साथ कई फीचर्स से लैस है यह स्मार्ट घड़ी
Fire-Boltt Toranado स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और सबसे खास बात है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मौजूद है। कम कीमत वाली स्मार्टवॉच में कॉलिंग फीचर का मिलना यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी है। Fire-Boltt Tornado स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में केवल 4,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली है यानी यह वॉच पानी में आधे घंटे रहने के बाद भी खराब नहीं होगी।