
फोटो: The Times of India
FSSAI ने यूपी की जेल को दिया 5स्टार रेटिंग, कैदियों के लिए बनता है यहां भोजन
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद जेल में कैदियों को मिले वाले भोजन को एफएसएसएआई ने 5 स्टार रेटिंग दी है। ये शानदार उपलब्धि हासिल करने वाली फर्रुखाबाद यूपी की पहली जेल बनी है। इस जेल के किचन को आधुनिक किया गया है, जिससे आधुनिक मशीनों से यहां खाना बनाया जाता है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण खाना कैदियों को मिल रहा है। इस किचन में दोनों शिफ्ट में लगभग 1100 लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है।