
फोटो: Hindustan Times
G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र रद्द हुई पटना से दिल्ली आने वाली 10 उड़ानें
जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पटना से दिल्ली जाने वाली 10 उड़ानों को रद्द कर दिया। आज एयर इंडिया की एआई 415, 416 की उड़ान रद्द रहेंगी। इसके अलावा 9, 10 और 11 सितंबर को भी ये उड़ाने निलंबित रहेंगी। विस्तारा एयरलाइन की यूके 716 और यूके 718 क्रमशः 10 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी। एयरलाइन के संचालकों ने पहले ही यात्रियों को उड़ानें रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया है।